क्या आप से बढ़कर भी कोई शख्स दुनिया में दिल का धनी है?
क्या आप से बढ़कर भी कोई शख्स दुनिया में दिल का धनी है in hindi
हातिमताई से किसी ने पूछा “क्या आप से बढ़कर भी कोई शख्स दुनिया में दिल का धनी है?”
आपने कहा “हां एक दिन मेरे यहां 40 ऊंट जिबह किए गए थे और हर वाकिफ और ना वाकिफ के लिए इजाजत थी के आए और खाए”.(यानी सब के लिए दावत खाने की इजाज़त दी)
उसी दिन मुझे किसी ज़रूरत से जंगल में जाने का इत्तेफाक हुआ, तो मैंने एक बुढ़े की पीठ पर लकड़ियों के गठ्ठा उठाए हुए देख कर कहा “बड़े मियां तुम हातिम ताई के दावत में क्यों नहीं गए?
आज उसके दस्तरख्वान पर बहुत सारे मखलूक जमा है, उसने कहा! “जो खुद कमा सकता है वो हातिम ताई का मोहताज क्यों हो”.
इंसाफ यह है कि हिम्मत में वह बूढ़ा, हम से बहुत बढ़ा हुआ था.
सबक़: मेहनत करने वाला इंसान किसी का मोहताज नहीं रहता, बल्कि वो खुद मेहनत करके, खुद कमा कर अपना ऊंचा मुकाम हासिल करता है.
यह भी पढ़ें:-मैं ज़मीन के रास्तों से ज़्यादा आसमान के रास्ते जानता हूं in hindi.