परीक्षाओं के लिए अध्ययन कैसे करें How to Study For Exams
परीक्षाओं के लिए अध्ययन कैसे करें How to Study For Exams
hello friends wellcome to achhilekh.com
परीक्षाओं के लिए अध्ययन कैसे करें How to Study For Exams
हम सब पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन हम में से कुछ लोग पढ़ाई करके टौप पर रहते हैं औरअच्छे मार्क्स लाते हैं।
लेकिन कुछ लोग काफी मेहनत करने के बाद भी अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते हैं। और धीरे धीरे उनमें पढ़ने के इच्छा कम होने लगती है।
आज हम बात करेंगे जो मेहनत करके भीअच्छे मार्क्स नहीं ला पाते वे भी टौपर लीस्ट में कैसे आ सकते हैं।
दोस्तों जब हम पढ़ने बैठे तो यह सोच कर पढे कि आज हम एक नया इंफॉर्मेशन जानने जा रहे हैं.
इस से आप के अंदर अपने आप एक नया जोश आ जाएगा पढ़ने के लिए। एग्जाम को ध्यान में रखकर कभी भी न पढ़़े.इस से टेंशन होती है.यह सोच कर पढ़े की कुछ नया जानने को मीलेगा।
आप 1 दिन में तीन टॉपिक पढे तीनों टॉपिक्स अलग-अलग सब्जेक्ट पर होना जरूरी है।
इससे आपका दिमाग टॉपिक्स को अच्छे से याद रख पाएगा.How to Study For Exams
मान लीजिए कि आप 3 मूवी देख रहे हैं और तीनों मूवी कॉमेडी हैं तो आप उसे अच्छे से याद नहीं रख पाएंगे.
अगर आप एक कॉमेडी एक्शन और एक रोमांटिक मूवी देखेंगे तो अच्छे से याद रख पाएंगे.
तो आपको तीनों फिल्म अच्छे से याद रहेगी। दिमाग ऐसे ही काम करता है। आप यह फिल्म वाला कांसेप्ट जरूर याद रखें।How to Study For Exams
अब हम बात करते हैं कि आप कैसे पढ़ेंगे तो कितना परसेंट याद रख पाएंगे। दोस्तों जब हम पढ़ते हैं तो उसका हमें 25% याद रहता है। और जो सुनते हैं उसका हमें 35% याद रहता है।
और जो हम देखते हैं उसका हमें 50% याद रहता है। और जो हम बोलते हैं या समझाते हैं उसका हमें 60% याद रहता है। और जो हम लिखते हैं उसका हमें 90% याद रहता है।
दोस्तों तो कोशिश करें कि आप लिखकर या बोलकर पढ़ाई करें।
उम्मीद करते हैं कि आप भी अगर इस तरह से कोशिश करेंगे तो अच्छे मार्क्स ला पाएंगे।