बच्चे की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए बेहतरीन तरीक़ा
बच्चे की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए बेहतरीन तरीक़ा।इमाम अली रज़ी अल्लाह ताला अनहो के पास एक औरत आई और दस्ते अदब जोड़कर अर्ज़ करने लगी या अली मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा सेहतमंद हो,ज़हीन हो ऐसा क्या करुं।
तो अली रजि अल्लाहो ताला अनहो ने फरमाया।ऐ औरत तुम अपने बच्चे को बाएं तरफ सुलाया करो। और उसके माथे पर एक मर्तबा सूरह फातिहा दम किया करो।
उसने अर्ज क्या मैं यही सूरह फातिहा दाएं तरफ सुलाकर पढूू़ तो ।बस यह कहना था तो इमाम अली रज़ी अल्लाह ताला अनहो ने फरमाया।बच्चे की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए बेहतरीन तरीक़ा।
ऐ औरत याद रखना जब मां के पेट में बच्चा होता है तो वह बच्चा मां के दिल की धड़कन को महसूस करता है। लेकिन जब वह मां के जिस्म से जुदा होता है।
तो उसे उस दिल की धड़कने की आवाज सुनाई नहीं देती और बच्चा बेचैन रहता है। उसे अकेलापन महसूस होता है।
इसीलिए तुम अपने बच्चे को बाएं तरफ सुलाओगी तो वह तुम्हारे दिल के करीब होगा।बच्चे की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए बेहतरीन तरीक़ा।
और वह दिल की आवाज को महसूस करता रहेगा।पूर सूकून नींद करेंगा। और उस वक्त उस का इत्मीनान में रहना। सुकून में रहना उसका ज़ीहानत को बढ़ाएगा। उसी से उसके सेहत भी अल्लाह के करम से बेहतर रहेगी।
लाइक शेयर कमेंट जरुर करें।
- मर्द और औरत में क्या फर्क है।
- सच्चे प्यार की पहचान कैसे करें
- इस जमीन पर सबसे ताकत वाली चीज कौन सी है।
- नेक दिल बादशाह और फकीर की वाक्या
- हजरत सुल्तान महमूद गजनबी
- हजरत आलमगीर औरंगजेब علیہ الرحمہ
- तीन रिश्ते इंसान की जिंदगी में बेनकाब हो जाते हैं।
- कौन से इंसान जल्दी मरते हैं।
- यहुदी सोनार और कारीगर का वाक्य एक यहूदी के पास एक मुसलमान हीरे तराशने का काम किया करता था।
There is definately a lot to find out about this issue.
I really like all of the points you made.