Anil Kapoor Biography – अनिल कपूर जीवनी
Anil Kapoor Biography – अनिल कपूर जीवनी
अनिल कपूर भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं जो कि बाॅलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय और डॉयलाग बोलने के अंदाज से भी जाने जाते हैंा वे मुख्यत: हिन्दी फिल्मों में ही काम करते हैां वे हर शैली की फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें काफी सराहना भी मिली हैा
पृष्ठभूमि-Background
अनिल कपूर का जन्म चेंबूर, मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम सुरिंदर कपूर और मां का नाम निर्मला कपूर हैा उनके दो भाई भी हैं- बड़े भाई का नाम बोनी कपूर और छोटे भाई का नाम संजय कपूर हैा
पढ़ाई-studies
उन्होंने ऑवर लेडी ऑफ परपिच्युल सकर हाईस्कूल, चेंबूर से पढ़ाई की थीा इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पढ़ाई कीा
शादी-wedding
अनिल की शादी सुनीता कपूर से हुई है जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं- दो लड़कियां: सोनम कपूर और रिया कपूर और एक लड़का: हर्षवर्धना
करियर-Career
कपूर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से एक छोटे के किरदार से हुई थी लेकिन फिल्म ‘वो सात दिन’ में उनकी पहली अग्रणी भूमिका थीा इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाईं और आलोचकों के साथ साथ दर्शकों का काफी मनोरंजन कियाा
प्रसिद्ध फिल्में-Famous Movies
मेरी जंग, चमेली की शादी, जांबाज, कर्मा, मि.इंडिया, तेजाब, रामलखन, घर हो तो ऐसा, बेटा, 1942 ए लव स्टोरी, विरासत, हम आपके दिल में रहते हैं, ताल, बुलंदी, पुकार, नायक, वेलकम, रेस, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेराा फिल्म बेटा में निभाए गए उनके किरदार ने सभी को भावनात्मक कर दिया था और ऐसा कहा जाने लगा था कि बेटा हो तो ऐसाा वहीं फिल्म ‘नायक’ में निभाए गए उनके 1 दिन के मुख्यमंत्री के किरदार को खूब प्रशंसा मिलीा
