fanna movie ka shayari hindi me
fanna movie ka shayari in Hindi
तेरे दिले में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए
तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए!!
आरज़ू थी फ़ना होने की शायद
जो इस दिल ने प्यार का इज़हार किया
दो पल भी ना बैठे थे वो पास मेरे
हमने जिनका था बरसो इंतेज़ार किया!!

ए खुदा आज ये फ़ैसला करदे,
उसे मेरा या मुझे उसका करदे.
बहुत दुख सहे हे मैने,
कोई खुशी अब तो मुक़दार करदे.
बहुत मुस्किल लगता है उससे दूर रहना,
जुदाई के सफ़र को कम करदे.
जितना दूर चले गये वो मुझसे,
उसे उतना करीब करदे.
नही लिखा अगर नसीब मे उसका नाम,
तो ख़तम कर ये ज़िंदगी और मुझे फ़ना करदे!!
Shayari in Hindi Fanna Movie
फ़ना न कर अपनी ज़िन्दगी को ऐ इंसान राह -ऐ -जुनून में
तब करेगा इबादत जब गुनाह करने की ताक़त न होगी!!
मैंने दिल के दरवाजे पर चिपका दी है एक चेतावनी,
फ़ना होने का दम रखना तभी भीतर कदम रखना!!
हमसे दूर जाओगे कैसे, दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते, खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे?
कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है, कोई हमसे भी मोहब्बत करें…. कमबख्त नींद बहुत आती है!!
Read it: Rose day date 2020 shayari in Hindi
भूल कर के अगर हमसे कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भुला देना,
लेकिन भूलना सिर्फ भूल को… गलती से भी हमें ना भुला देना!!
दर्द से आंखें चार कर लेंगे, हम भी इंतिहान दे देंगे, तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त, हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे!!
Fanna Status in Hindi
अधूरी सांस थी, धड़कन अधूरी थी, अधूरे हम,
मगर अब चांद है पूरा फलक पे… और अब पूरे हैं!!
तुझे इस बेज़ार का दस्तूर मैं समझा नहीं सकता, बीक गया जो वो खरीदार हो नहीं सकता!!
आग सूरज में होती है जलना ज़मीन को पड़ता है, मोहब्बत निगाहें करती है तड़पना दिल को पड़ता है!!
Read it: best friend shayari Love Poetry