how to send location on whatsapp in Hindi
how to send location on whatsapp in hindi
hello doston इस article में हम आपको WhatsApp पर Live Location Share करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि WhatsApp पर लोकेशन शेयर कैसे की जाती हैं
WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के लिए वैसे तो हम कोई खास उपकरण या सॉफ्टवेयर की जरूरत नही पडती हैं. लेकिन, फिर भी कुछ सेटिंग्स हमे जरुर करनी पडती हैं या उन्हे चैक करना पडता हैं. ताकि वाट्सएप से लोकेशन शेयर की जा सके . ऐसे ही कुछ बातों के बारे में नीचे बताया गया हैं.
whatsapp में location sharing का फीचर काफी popular है। इस फीचर के पीछे का उद्देश्य ये है कि चाहें आप अपने friends से मिलने जा रहे हों, या अपनों को बताना चाहते हों कि आप सेफ हैं या अपना सफर किसी के साथ बांटना चाहते हों। यह एक आसान और सेफ तरीका है लोगों को बताने का कि आप कहां हैं.
Read it: Meesho: How much can you earn from Meesho? Learn
Read it: What is Dhani App and how to take a loan
How will work, कैसे करेगा काम:
पहले Apple Store या Google Play में जाकर अपना whatsapp अपडेट करें. ऐप को अपडेट करने के बाद खोलें, ऐप खोलने के बाद उस contact पर tap करें जिससे आप location share करना चाहते हैं. चैट बॉक्स को खोलें और नीचे पैनल में अटैचमेंट खोलकर location पर tap करें। यहां share Live लोकेशन का विकल्प नज़र आएगा. इस पर टैप करें और send ऑप्शन चुनें. अब आपका कॉन्टैक्ट आपकी लाइव location एक रियल-टाइम मैप पर देख सकेंगे. अगर आप किसी group पर यह शेयर करते हैं तो group का हर सदस्य आपकी रियल-टाइम मूवमेंट देख सकेगा.
अगर आप कोई और location अपने कॉन्टैक्ट को भेजना चाहते हैं तो..
whatsapp ने यह फीचर Android और iOS के लिए रोल आउट किया है, और आने वाले हफ्तों में इसे हर फोन के लिए roll out किया जाएगा.
Read it: What is amazon kindle, what is Kindle e book reader
chat box खोलें और send box में अटैचमेंट खोलकर लोकेशन पर टैप करें। मैप को ड्रैग कर उस लोकेशन पर ले जाएं जो आप भेजना चाहते हैं. आप ऊपर search करके भी सबंधित लोकेशन share कर सकते हैं.
तो यह थी व्हाट्सएप की लोकेशन शेयरिंग फीचर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें थैंक यू धन्यवाद



Read it: amazon company ke bare me jankari