love sad shayari heart touching in Hindi
वह जिसकी चाह में सारा जहां छोड़ दिया,
बनाकर उसने मुझे दास्तान छोड़ दिया!
तेरा सुलुक ही काफ़ी है उम्र भर के लिए,
खुदा करे कि कोई तुझसा दूसरा ना मिले!

हम यह कहे कि दिल को बहला लिया करते हैं,
लोगों के अपने मर भी तो जाते हैं!
हमें और कितनी देर मदहोश रखना है जाना,
तुम अपनी जुल्फें समेत क्यों नहीं लेती!
मैंने पढ़ी है हज़ारों आशिकों की किताबें,
किसी में नहीं लिखा मेरा यार मुझे मिला!
अलविदा कह चुके हैं तुम्हें… जाओ जाओ आंखों पर ध्यान ना दो!
Hindi sad shayari love
शुक्रिया यार दिल दुखाने का… पहले यह काम था ज़माने का!
देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल… तू मेरा और तुझे फिक्र किसी और की!
अच्छी किताबें और सच्चे दिल हर किसी को समझ नहीं आते!
ऐसी आंखों के दाम क्या होंगे… ना मुकम्मल से ख्वाब हो जिनमें!
मोहब्बत लिबास नहीं जो रोज बदला जाए,
मोहब्बत कफन है पहनकर उतारा नहीं जाता!
आओ करीब के सांसो से बातें कर लें,
मेरी धक-धक तुम सुनो और तुम्हारी मैं!
Read it: sad shayari in Hindi love status