Love Shayari: Shayari is love in Hindi
मेरे यार से कहना एक यार था तुम्हारा,
तुम्हें जिंदगी थी उसकी वह प्यार था तुम्हारा…!!
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहां हो तुम यह दिल बेकरार आज भी है…!!

वह वादियां वो फिजाएं के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वहीं पर मजार आज भी है…!!
न जाने देखकर क्यों उनको यह हुआ एहसास
के मेरे दिल पर उन्हें अख्तियार आज भी है…!!
वह प्यार जिसके लिए हमने छोड़ दी दुनिया
वफा की राह में घायल वह प्यार आज भी है…!!
यकीन नहीं है मगर आज भी यह लगता है
मेरी तलाश में शायद वह बाहर आज भी है…!!
न पूछ कितने मोहब्बत के जख्म खाए हैं
के जिनको सोच के ये दिल सोगवार आज भी है…!!
दिल में रहकर दिल दुखाते हो
अपना मुकाम देखो और अपने काम देखो…!!
हम उसके आस मे यूं बैठे हैं
जैसी लाइलाज को इंतजार हो मौत का…!
दिलो जान से चाहने वाले बड़े नसीब से मिला करते हैं
तुम यह बात तस्लीम करोगे मेरे बिछड़ जाने के बाद…!!
ऐसी भी मोहब्बत की सजा देती है दुनिया
मर जाए तो जीने की दुआ देती है दुनिया…!!
जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं
भीड़ है क़यामत की फिर भी हम अकेले हैं…!!
Love Shayari in Hindi
गेसुओं के साए में एक शब गुज़ारी थी
आज तक जुदाई के धूप में अकेले हैं…!!
अब तो अपना साया भी खो गया अंधेरों में
आप से बिछड़ कर हम किस कदर अकेले हैं…!!
मैं उससे दूर होकर भी बहुत मजबूर होकर भी
दुखों से चूर होकर भी उसी को याद करता हूं…!!
मैं अपने दुख छुपा कर भी खुशी के गीत गाकर भी
उसे होठों पर सजा कर भी उसी को याद करता हूं…!!
अब तेरा नाम बताना नहीं पड़ता सबको
लोग कहते हैं हां हां वही अच्छा अच्छा…!!
Read it: fanna movie ka shayari hindi me
Excellent poetry
viagra for sale philippines when is the best time to take cialis buy viagra legal
order female viagra online viagra online
viagra generico prezzo in farmacia is there a generic viagra is viagra safe to take with metoprolol