sad hindi Shayari for love
sad hindi Shayari for love
तुम तो चाहत का समुंदर हुआ करते थे,
किससे सीख लिया मोहब्बत में मिलावट करना!
शायरी में मुकाबला ना किया करो… दर्द सभी का दर्दनाक होता है!
काश कि तेरा सवाल होता सुकून क्या है,
हम मुस्कुराकर तेरे दिल पर सर रख लेते!

मेरे अपने सब मुझे प्यार करते हैं,
सामने कोई नहीं आता पीछे से वार करते हैं!
शुरू में तो थी दरिया ए नील से भी गहरी,
अंजाम को पहुंची तो शहरा हुई मोहब्बत!
sad hindi Shayari for love
मोहब्बत भी उधार की तरह होती है,
लोग ले लेते हैं मगर देना भूल जाते हैं!
ज़हनी तौर पर हम बेकद्रे लोगों के साथ,
बंध जाना भी किसी पीड़ा से कम नहीं होता!
आती है याद अक्सर रोते हैं बेबसी में,
एक बेवफ़ा को हमने चाहा था जिंदगी में!
ना क़ाबिले बर्दाश्त है तुम पर यह दो नुक्ते,
मेरी मानो अब हम दोनों हम हो जाते हैं!
Very sad hindi Shayari
वक़्त ने बदल दिया लोगों का मयारे जोक़,
वरना हम भी वह लोग थे जो अक्सर याद आया करते थे!
दिल से निकल सकूं तो मानूं… छोड़ जाना तो कोई कमाल नहीं!
माना कि हम गलत थे जो तुझ से चाहत कर बैठे,
पर रोएगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!
मेरी तलाश का जुर्म है या मेरी वफ़ा का कसूर,
जो दिल के क़रीब आया वही बेवफ़ा निकला!
मुद्दतें लगती है अपना बनाने में… लोग लम्हों में पराया कर देते हैं!
जिसके लिए तो रोया वह मोहब्बत… जो तेरे लिए रोया उसका क्या!
heart touching love sad poetry
वफ़ा के लायक़ नहीं तेरे शहर के लोग,
मुश्किलें सर पर आती है तो रास्ता बदल लेते हैं!
शायरी में मुकाबला ना किया करो… दर्द सभी का दर्दनाक होता है!