sad shayari in hindi sad shayari – love Poetry Shayari
sad shayari in
खुद से दूर न कीजिए मर जाऊंगी हुजूर
मैं मुजरिम हूं पास रखकर सजा दीजिए हुजूर…!!

कहीं तुम भी ना बन जाना मजमून किसी किताब का
लोग बड़े शौक से पढ़ते हैं कहानियां बेवफाओं की…!!
मैं जज़ब कर लूं सारी थकावटें तेरी
तू एक बार मेरे बाजू में आ तो सही…!!
क्या अजीब है उनका अंदाज़े मोहब्बत
रोज रुलि के कहते हैं… अपना ख्याल रखना…!!
बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई उस वक्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं रहता…!!
बादल तो बहुत है मगर उस शहर में हमने
आंखों के सिवा कुछ भी बरसते नहीं देखा…!!
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते हैं
बस जिक्र करने का हक अब नहीं रहा…!!
किसी को अपने अमल का हिसाब क्या देते
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते…!!
लुटा के सारी जिंदगी मंजिलें इश्क में
मैं हंस पड़ा हूं खुद को नाकाम देखकर…!!
Love Sad Shayari in hindi
तमाम उम्र की आवारगी पे भारी है
वह एक शब जो तेरी याद में गुजारी है…!!
कुर्बान क्यों न जाऊं उस हकिम पर
नुस्खे में जिसने आपका दीदार लिख दिया…!!
कितनी मासूम ख्वाइश है उससे दीवानी लड़की की
चाहती है मोहब्बत भी करे और खुश भी रहे…!!
तुझ पे खुल जाती है मेरी रूह की तन्हाई भी
मेरी आंखों में कभी झांक के देखा होता…!!
तुझको खो कर मुझ पर वह भी दिन आए
छुप ना सका दुख, पीछे कई नकाबों के…!!
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वसल की राहत के सिवा…!!
Read it: sad hindi Shayari on love
वह मेरे दुख की तलाफी के लिए आया था
उसको बातों में लगा कर मैं बहुत रोया हूं…!!
हमें आती नहीं अब प्यार भरी शायरी
जिसने दर्द सुनाना हो आ जाए महफिल में…!!
दुख दर्द के कबीले से ताल्लुक है हमारा
आंखों की उदासी हमें वुरशे में मिली है…!!
Dard Bhari shayari in Hindi
एक दर्द की निस्बत से भी मिल जाएगी दुनिया
तुम अपनी कहानी में मेरा नाम न लिखना…!!
कौन करता है वफाओं का तकाजा तुमसे
हम तो एक झूठी तसल्ली के तलब गार से बस…!!
आज फिर मुस्कुरा कर उसने देखा मुझे
आज फिर जरा सी बात पर ही जीना पड़ा मुझे…!
Read it: sad Hindi shayari for love