Sad Shayari on Love in Hindi
लूटा के प्यार की दौलत खरीदे खून के आंसू,
मिली जो इश्क़ में हम को ज़रा जागीर तो देखो…!!
तन्हा ज़िंदगी तो सभी जी लेते हैं,
मिलकर जीना किसी किसी को आता है,
एक पल का प्यार तो सभी कर लेते हैं,
ज़िंदगी भर का प्यार निभाना किसी किसी को आता है…!!

शायरी तो शायर लोग करते हैं
मैं तो बागी हूं दर्द लिखता हूं…!!
एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफ़रत एक ही दिल से होती है…!!
वफ़ा की जंग में उसको मना लेते तो अच्छा था,
अना की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती है…!!
तुझे ख़बर नहीं हम देखकर बहुत रोए,
नई किताब में तस्वीर एक पुरानी तेरी…!!
heart touching poetry
ज़ुल्म इतना न कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा,
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रखी है…!!
चल दोस्त किसी अंजान बस्ती में चले,
इस नगर में तो सभी हमसे खफा रहते हैं…!!
हमारी बेखुदी का हाल वह पूछे अगर,
तो कहना होश बस इतना है कि तुझे याद करते हैं…!!
Read it: Dard bhari Shayari in Hindi
मोहब्बत मिली तो नींद भी अपनी न रही,
गुमनाम ज़िंदगी थी तो कितना सुकून था…!!
हम नींद के ज़्यादा शौकीन तो नहीं,
कुछ ख्वाब ना देखे तो गुज़ारा नहीं होता…!!
शायद तु प्यासा कभी मेरी तरफ लौट आए,
आंखों में लिए फिरता हूं दरिया तेरी खातिर…!!
पहुंचा जो तेरे दर पे तो महसूस ये हुआ,
लंबी सी एक कतार में जैसे खड़ा हूं मैं…!!
Read it: sad shayari: 2 line sad Poetry |heart touching shayari
जागा हुआ ज़मीर वो आइना है,
सोने से पहले रोज जिसे देखता हूं मैं…!
मैं खुद खुशी के जुर्म का करता हूं ऐतराफ़,
अपने बदन की कब्र में कब से गरा हूं मैं…!!
किस-किस का नाम लाऊं जुबां पर कि तेरे साथ,
हर रोज़ एक शख्स नया देखता हूं मैं…!!
सदमा तो है मुझे भी कि तुझसे जुदा हूं मैं,
लेकिन यह सोचता हूं कि अब तेरा क्या हूं मैं…!!
Read it: Sad Poetry Shayari in Hindi