sad shayari: 2 line sad Poetry
Sad Shayari:
कहते हैं कि नफरत ख़राब चीज़ है
तो मोहब्बत ने कौन से झूला झुलाया!!
एक खत जो तूने कभी लिखा ही नहीं
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूं!!

हमनशी! एक तेरे न होने से
बड़ी मुश्किल से दिन गुज़ारे हैं!!
चैन परता नहीं है तुम्हें अब मेरे बगैर
अब जो तुम मुझको गवां दो तो मज़ा आ जाए!!
मैं अगर कह भी दु चले जाओ
तुम मेरा ऐतबार मत करना!
Read it: Shayari: dard bhari Shayari | 2 line heart touching poetry
Sad Shayari
ठीक है खुद को हम बदलते हैं
शुक्रिया मैसूरत पर चलते हैं!!
यह गम क्या दिल की आदत है? नहीं तो
किसी से कुछ शिकायत है? नहीं तो!!
जाने क्या वाक़या है होने को
जी बहुत चाहता है रोने को!!
तुम जो कहती हो बस देख ली दुनिया
कभी उसको हंसते देखा है!!
तुमने रूठने में जल्दी की
बिछड़ तो वैसे भी जाना था!!
बहुत मोहब्बत थी आपसे
थी का मतलब समझते हो ना!!
उसकी संजीदगी बताती है
उसको हंसने का शौक़ था पहले!!
Sad Poetry
हमसे रंजिश भी है एखतेलाफ भी है
और कुछ ऐन सिन काफ भी है!!
मुझसे अब लोग कम ही मिलते हैं
यूं भी मैं बहुत हट गया हूं मंज़र से!!
बे दिली क्या यूं ही दिन गुज़र जाएंगे
सिर्फ़ ज़िंदा रहे तो हम मर जाएंगे!!
फिर यूं हुआ कि से मानी हो गई
मेरी ज़ात भी मेरी बात भी!!
हमनशी! एक तेरे न होने से
बड़ी मुश्किल से दिन गुज़ारे हैं!!
यह भी मुमकिन है मियां आंख भिगोने लग जाऊं
वह कहे कैसे हो तुम! और मैं रोने लग जाऊं!!
लोग कहते हैं कि नफरत ख़राब चीज़ है
तो मोहब्बत ने कौन से झूला झुलाया!!
एक खत जो तूने कभी लिखा ही नहीं
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूं!!
मुझे लगता था वो फिर से पुकारेगा मुझे
उसे लगता था मैं भागा चला आऊंगा!!
दिल की तकलीफ कम नहीं करते
अब कोई शिकवा हम नहीं करते!!
यूं तो मरना है एक बार मगर
हम कई बार मरने वाले थे!!
shayari: Latest love shayari Love poetry
किसी को बताना न कि तुमने भुला दिया हमें
हम तो लोगों से ही कहते हैं कि तुम मसरूफ बहुत हो!!
खामोश रहकर सजा काटता रहा गुनाहों की
कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम!!
तुमसे मोहब्बत करने से ही फुर्सत नहीं मिली हमें
वरना हम भी करके बताते कि नफरत किसे कहते हैं!!
मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझको
क़दमों का क्या मजाल सांसे भी रुक गई!!
गैरों से पूछती है तरीक़ा निजात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी
Heart touching sad shayari
Very interesting
How lovely Peotry
Very good shayari
Excellent Peotry
Nice Shayari Thanks.
Wonderful posts. Thanks a lot!
Lovely Peotry
Beautiful Peotry
Very nice
Good shayari