Shayari: dard bhari Shayari | 2 line heart touching poetry
dard bhari Shayari
नहीं तुमसे कोई शिकायत बस इतनी सी इल्तज़ा है
जो हाल कर गए हो कभी देखने मत आना!!
मैंने कुछ लम्हे खामोश रहकर देखा
मेरा नाम तक भूल गए साथ चलने वाले!!

ढेरों बातें हैं ढेरों शिकवे हैं
खुद से करता हूं खुद से लड़ता हूं!!
तुमने रूठने में जल्दी की
बिछड़ तो वैसे भी जाना था!!
मोहब्बत सच है साहिब,
बस लोग झूठे होते हैं!!
नहीं तुमसे कोई शिकायत बस इतनी सी इल्तज़ा है
जो हाल कर गए हो कभी देखने मत आना!!
कभी-कभी ये क्यों लगता है कि तुम मेरी पुरी ज़िंदगी हो
और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं!!
Read it: sad shayari: 2 line sad Poetry |heart touching shayari
मैंने बुलबुल से जो पूछा दर्द ए फुरकत का इलाज़
साखे गुल से गिर पड़ी, तड़पी और तड़प कर मर गई!!
2 line heart touching poetry
लोग कहते हैं कि नफरत ख़राब चीज़ है
तो मोहब्बत ने कौन से झूला झुलाया!!
एक खत जो तूने कभी लिखा ही नहीं
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूं!!
चैन परता नहीं है तुम्हें अब मेरे बगैर
अब जो तुम मुझको गवां दो तो मज़ा आ जाए!!
मैं अगर कह भी दु चले जाओ
तुम मेरा ऐतबार मत करना!
ठीक है खुद को हम बदलते हैं
शुक्रिया मैसूरत पर चलते हैं!!
यह गम क्या दिल की आदत है? नहीं तो
किसी से कुछ शिकायत है? नहीं तो!!
जाने क्या वाक़या है होने को
जी बहुत चाहता है रोने को!!
तुम जो कहती हो बस देख ली दुनिया
कभी उसको हंसते देखा है!!
तुमने रूठने में जल्दी की
बिछड़ तो वैसे भी जाना था!!
हमसे रंजिश भी है एखतेलाफ भी है
और कुछ ऐन सिन काफ भी है!!
मुझसे अब लोग कम ही मिलते हैं
यूं भी मैं बहुत हट गया हूं मंज़र से!!
बे दिली क्या यूं ही दिन गुज़र जाएंगे
सिर्फ़ ज़िंदा रहे तो हम मर जाएंगे!!
फिर यूं हुआ कि से मानी हो गई
मेरी ज़ात भी मेरी बात भी!!
हमनशी! एक तेरे न होने से
बड़ी मुश्किल से दिन गुज़ारे हैं!!
यह भी मुमकिन है मियां आंख भिगोने लग जाऊं
वह कहे कैसे हो तुम! और मैं रोने लग जाऊं!!
लोग कहते हैं कि नफरत ख़राब चीज़ है
तो मोहब्बत ने कौन से झूला झुलाया!!
एक खत जो तूने कभी लिखा ही नहीं
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूं!!
मुझे लगता था वो फिर से पुकारेगा मुझे
उसे लगता था मैं भागा चला आऊंगा!!
दिल की तकलीफ कम नहीं करते
अब कोई शिकवा हम नहीं करते!!
यूं तो मरना है एक बार मगर
हम कई बार मरने वाले थे!!