shayari in hindi attitude
shayari in hindi attitude
एहसान यह रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर
उठी उंगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया…!!
छोड़ दी है अब हमने वह फनकारी वरना
तुझे जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे…!!

सब के दिलों में धड़कना ज़रूरी नहीं होता साहिब
लोगों की आंखों में खटक ने कभी एक मज़ा है…!!
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल कर देख
मुझसे भी बुरे हैं लोग, तू घर से ज़रा निकल कर देख…!!
two line attitude shayari in hindi
मार ही डाले जो बेमौत यह दुनिया वाले
हम जो ज़िंदा है तो जीने का हुनर रखते हैं…!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं मैं…!!
यह मत समझना कि तेरे काबिल नहीं है हम
तड़प रहे हैं वह जिन्हें हासिल नहीं हैं हम…!!
Read it: Love Quotes: Top hindi Love Quotes Status
हम जा रहे हैं वहां जहां दिल की हो कदर
बैठे रहो तुम अपनी अदाएं लिए हुए…!!
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना खुद है जमाने से हम नहीं…!!
top attitude shayari in hindi
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ वही पुराना होगा…!!
इलाज यह है कि मजबूर कर दिया जाऊं
वरना यूं तो किसी की नहीं सुनी मैंने…!!
मैं मोहब्बत करता हूं तो टूट के करता हूं
यह काम मुझे ज़रूरत के मुताबिक़ नहीं आता…!!
एक इसी उसूल पर ज़िंदगी गुजारी है हमने
जिसे अपना माना उसे कभी परखा नहीं…!!
हम अच्छे से ही पर लोग खराब कहते हैं
इस देश का बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं
हम ऐसे बदनाम हुए हैं शहर में,
के पानी भी पिए तो लोग शराब कहते हैं…!!
रुठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
के शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकाना…!!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मीन
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा…!!
- Shayari: Latest love shayari Love poetry
- shayari: Latest love shayari in Hindi Top 28 shayari | Love poetry
- Top 16 Love Shayari in Hindi | beautiful hindi love shayari – लव शायरी
अपनी शख्सियत की क्या मिसाल दूं यारों
न जाने कितने मशहूर हो गए मुझको बदनाम करते करते…!!
इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरी जीत से ज़्यादा चर्चे हैं मेरे हार के…!!
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊंगा
मैं कोई तेरा वादा नहीं जो बदल जाऊंगा…!!
मुझको ना समझाओ मेरी ज़िंदगी के उसूल
मैं खुद ही ठोकर खाकर संभल जाऊंगा…!!
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो मैं यूं ही हरा देता हूं…!!
Read more: 24 Best Motivational Shayari | Inspirational Status and Sms In Hindi.