The Taj Mahal Palace Mumbai
Taj hotel (The Taj Mahal Palace Mumbai)
hello friends achhilekh.com पर आपका स्वागत है,
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदुस्तान के आन बान शान कह लीजिए जिसका नाम है होटल ताज महल पैलेस मुंबई।

आप में से बहुत इसे होटल ताज मुंबई के नाम से भी जानते होंगे, जी हां यह वही जगह है जहां दहशत गर्दो ने 26 11 के रात में सबसे बड़ा आतंकवादी घटना को अंजाम दिया था।
हम आपको ये बताना चाहेंगे कि यह हमारे देश का शान है यह कोई आम पांच सितारा होटल नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान का ऐतिहासिक धरोहर है।
यकीन मानिए आपको यहां ऐसा महसूस होगा जैसे किसी बहुत बड़े राजा के राजमहल में आप ठहरे हुए हैं, वहां जो सेवाएं फैसिलिटी हुआ करती थी उस जमाने में वैसी काल्पनिक दर्शन मिलेगा हर चीज वैसा ही देखने को मिलेगा साथ ही साथ महसूस करने को मिलेगा इस होटल में बराक ओबामा से लेकर कई अन्य देशों के राष्ट्रपति और महान व्यक्ति यहां ठहर चुके हैं, और ठहरने की इच्छा है जता चुके हैं,
इस होटल को बनवाया था जमशेदजी टाटा ने और कहा जाता है उस ज़मने में अंग्रेजों का एक होटल हुआ करता था, जहां जमशेदजी को जाने की बहुत इच्छा थी एक प्रोग्राम देखने के लिए, लेकिन उस होटल के बाहर एक तख्ती पर लिखा हुआ था कि Indians or dogs are not allowed यानी भारतीय और कुत्ते का प्रवेश वर्जित है, फिर भी उन्होंने जाने की इच्छा जताई,
लेकिन उन्हें अंत तक यह कहकर प्रवेश से वर्जित कर दिया कि आप भारतीय हैं आप का यहां प्रवेश नहीं हो सकता है।
और उसी दिन उन्होंने यह ठान लिया कि मैं अपने देश में इससे बेहतर होटल बनाकर दिखाऊंगा, और इस होटल का न्यू रखी गई (सन 1903) में इस ताज होटल को 1903 में बनवाया गया था.
About The Taj Mahal Palace Mumbai
जो मेन बिल्डिंग है जिसे कहते हैं ताजमहल पैलेस मुंबई उसे बनाया गया था 1903 में, हालांकि उसके बगल में टावर बनाया गया है, अभी हाल ही में 1973 में, जो कि लंबा सीधा खड़ा है उसके बगल में।
कहा जाता है उस दौर में हिंदुस्तान का यह पहला होटल था, जहां इलेक्ट्रिक सिटी बिजली की सुविधा थी, और पंखे और बतिया जलती थी, और उस समय इस होटल के कमरे की एक रात की कीमत थी ₹16 रुपए मिनिमम और दूसरे कमरे जो थे उसके ज़्यादा maximum ₹20 रुपए एक रात की।
और आज वर्ष 2020 में अगर आप एक रात इस आलीशान होटल में यानी ( the Taj Mahal hotel palace Mumbai) जो मेन होटल है, उसमें बिताना चाहेंगे एक रात, तो आपको कम से कम ₹50000 रुपए देने होंगे, जीएसटी के साथ जो 28 परसेंट लिया जाएगा।
अगर आप उसके बगल में जो नया बिल्डिंग बनाया गया है, ताजमहल टॉवर्स उसमें अगर रहना चाहते हैं तो आपको एक रात के कम से कम ₹30000 रुपए
( GST : 28%) देकर बिता सकते हैं.
- हिंदुस्तान पर ब्रिटिश गवर्नमेंट और उसकी हुकूमत
- हिंदुस्तान और ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में जानकारी, in Hindi
( the Taj Mahal hotel palace Mumbai) के अंदर नाइन VIP रेस्टोरेंट हैं, जिनमें की अलग-अलग देशों के हर एक fishes मिलते हैं, जो आपकी इच्छा वो बना दिया जाएगा यहां पर, और 100 से ज़्यादा फ्रूट ब्रेकफास्ट में बना दिया जाएगा यहां पर,
आपको जो इच्छा हो रही है वह सब आपको यहां बना कर दिया जाएगा, यूं समझ लीजिए लीजिए कि हिंदुस्तान में धरती पर एक स्वर्ग ही रख दिया गया है,
दोस्तों आज इतना ही अच्छा लगा तो शेयर भी करें। धन्यवाद