Top sad Poetry in Hindi | Love sad shayari
Top sad Poetry in Hindi
सबब रोने का वो पूछे तो इतना कहना कशीद
मुझे हंसना नहीं आता जहां पर तुम नहीं होते!!
वो देता है दर्द बस हम ही को
क्या समझेगा वो इन आंखों की नमी को!!
क्यों बार-बार पूछते हो मोह़ब्बत की मंज़िलें
कहा ना आखरी सांस तक तेरे हैं!!
किसी से रोज़ मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद करना दोस्ती है!!
यही आदत तुम सब को सदा याद रहेगी
ना शिकवा ना कोई गिला, जब भी मिला मुस्कुरा कर मिला!!
उजर उजर कर से संवरती है तेरी हिजर की शाम
न पूछ कैसे गुजरती है तेरी हिजर की शाम!!
Sad Shayari in Hindi
जाओ तुमने भुला दिया है अगर
रोज़ अब कौन एहतायाज करें!!
लाखों दीवाने हो जिसके
वो क्या महसूस करेगा एक हमारी कमी को!!
तुमने सोचा बहुत मिल जाएंगे चाहने वाले
यह ना सोचा फर्क होता है चाहता मैं भी हूं!!
मैं सारा दिन यही सोचता रहता हूं कि मैं उससे भूल सकता हूं
हंसता मुस्कुराता हूं मैं सारा दिन खुश रहता हूं
या फिर खुश नजर आने की कोशिश करता हूं
मैं हर तरह से खुद को मसरूफ रखता हूं के एक लम्हा भी मेरे पास फुर्सत का न हो लेकिन जब भी सेल फोन हाथ में पकड़ता हूं तो मेरे हाथ बेअखतियार फोन की गैलरी की तरफ जाते हैं, तब मुझे एहसास होता है कि मैं चाहूं भी तो उसे भूल नहीं सकता क्योंकि मैंने उसकी बहुत सी यादें बच्चों की तरह संभाल कर रखी हुई है, मैं चाह कर भी उसको मिटा नहीं सकता, क्योंकि मैं उनको मिटाना चाहता ही नहीं हूं.
Love sad shayari
अगर भीगने का इतना ही शौक है बारिश में
तो देखो इन आंखों में
बारिश तो हर एक के लिए बरस्ती है
लेकिन ये आंखे सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है!!
ख्याल में आता है जब उसका चेहरा
तो लबों पर अक्सर फरियाद आती है!!
हम भूल जाते हैं उसके सारे सितम
जब उसकी मोहब्बत की थोड़ी सी आ जाती है!!
Read it: Shayari: Allama Iqbal poetry in Hindi | Beautiful Shayari
Nice love poetry
Good shayari
cheap viagra next day delivery uk 5mg cialis levitra cheap canada